बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोहा एगच्छा चौक से देसी शराब व बाइक के साथ तस्कर को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर रामपुर के मो. सेराज के रूप में की गयी है।
1
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना के एएसआई राजेश चौधरी गश्ती में निकले हुए थें। इसी बीच उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक से बैग में शराब लेकर तस्कर लोहा होते हुए रहिका की ओर गुजरने वाला है। जहां एएसआई चौधरी लोहा एगच्छा चौक के समीप वाहन जांच शुरू किये।
2
जहां कुछ देर बाद एक बाइक से एक युवक आया, जिसे पुलिस टीम ने रोका और जब तलाशी ली गयी तो बैग से 300 एमएल का 44 बोतल नेपाली देसी सौफी शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते ही पुलिस ने तस्कर को दबोच लिया और शराब एवं बाइक जब्त कर थाने लायीं।
इस संबंध में अरेर एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
Follow @BjBikash