बेनीपट्टी(मधुबनी)। दरभंगा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जेडीयू के पूर्व एमएलसी प्रो. विनोद कुमार चौधरी का निधन हो गया है।
1
उनके निधन की खबर से दरभंगा सहित मधुबनी में शोक की लहर है। जेडीयू नेताओं व शिक्षाविदों ने प्रो.चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि, प्रो.चौधरी के निधन से मिथिला क्षेत्र के लिए आघात है।
2
गौरतलब है कि प्रो.चौधरी का योगदान शिक्षा व सामाजिक कार्यो में काफी रहा है। प्रो.चौधरी के भाई विनय चौधरी जहां जेडीयू से विधायक है। वहीं, प्रो.चौधरी की पुत्री पुष्पम प्रिया द प्लूरल्स पार्टी की सर्वेसर्वा है।
Follow @BjBikash