मधुबनी। जयनगर थाना क्षेत्र के कमला नदी में रविवार की शाम जल भरने को लेकर स्नान करने गए एक युवक की मौत नदी में डूबने से हो गयी है। मृतक दरभंगा जिले के मौलागंज के राजू साह के 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार था।
1
मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने मित्र मौलागंज के सचिन कुमार के साथ आज सुबह अपने घर से जल भरने के लिए जयनगर के कमला नदी आया हुआ था। जल भरने से पहले स्नान करने के लिए युवक पूल के 6 नंबर फाटक के उपर से छलांग लगाई। उसी दौरान काफी देर तक युवक पानी से बाहर नहीं आया तो युवक के मित्र को शंका हुई।
2
जिसके बाद मृतक युवक के मित्र ने इस घटना की जानकारी पूजा समिति के सदस्य को दी। पूजा समिति के सदस्य सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर पानी में डुबकी लगाकर युवक को पानी से बाहर निकाला। लेकिन, तबतक युवक की मौत हो चुकी थी।
युवक को पानी से बाहर निकाल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने युवक कांवरिया को मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना की सूचना जयनगर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही जयनगर के एसएचओ सह प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष रंजन दल-बल के साथ अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
Follow @BjBikash