NEET- 2023 का रिजल्ट मंगलवार देर शाम जारी किया गया, जिसमें एक बार फिर से मिर्जापुर स्थित मेडिकल एवं आईआईटी की प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने बेहतर परिणाम हासिल किये हैं। ओमेगा स्टडी सेंटर के 14 से अधिक बच्चों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किया है... जबकि 550 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या 54 से अधिक है। जहाँ तक ऑल इंडिया रैंक की बात करें तो संस्थान ने अभी तक का अपना सर्वश्रेष्ठ रैंक दिया है जो उत्तर बिहार का सर्वश्रेष्ठ है। देश के श्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में दाखिले का सपना संजोये छात्र-छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम और अनुभवी शिक्षकों के बेहतरीन मार्गदर्शन के बल पर सफलता हासिल कर अपने सपने को हकिकत कर दिखाया है।

1

संस्थान परिसर में सफलता का जश्न मनाते हुए चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने अपने सभी सफल छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व् बच्चों के अभिभावकों के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि संस्थान के 54 से अधिक बच्चों ने बेहतर सफलता हासिल की है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों में अभिनव सिंह ने 681, श्रीसूजाता ने 625, रिया चौधरी ने 624, आलिया साहब ने 652, मेघाली प्रिया ने 645, साक्षी कुमारी ने 634, साधना दास ने 633, आतेका बिश्वास ने 625, मेघा कुमारी ने 624, मोहम्मद तौसीफ आलम ने 613, व प्रतिभा ने बेहतरीन रिजल्ट हासिल किया है। 

यह नौवां वर्ष है जब ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने लगातार संस्थान के अनुभवी शिक्षक, सही मार्गदर्शन, बेहतरीन स्टडी मटेरियल अपडेट टेस्ट सीरीज के साथ अपने मेहनत के बलबूते रिजल्ट से संस्थान का नाम रौशन किया है।

2

चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने आगे बताया कि संस्थान हमेशा से ऑथेंटिक रिजल्ट हीं प्रकाशित करती है जो बच्चों व अभिभावकों के बीच संस्थान पर भरोसे का कारण है. संस्थान की लगातार सफलता के पीछे संस्थान के बच्चों का कठिन परिश्रम, मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे जी का अथक मेहनत, सटीक रणनीति एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण का पूर्णत: समर्पित एवं संकल्पित योगदान है. विशेष रुप से संस्थान के बायोलॉजी के शिक्षक व मोटिवेटर डॉ. कुमार शशि, रुपेश कुमार, रौशन कुमार, डी. के. एस. सर, एन. के. एस. सर, रोहित कुमार, शक्तिविनायक सर, आर. के. सर, ऐ. के. सर, सहित सभी अनुभवी शिक्षकों एवं प्रवीण कुमार, रौशन कुमार, आलोक कुमार, प्रभाकर कुमार, कमल कुमार,अनुराग कुमार, पूजा , तनुजा, पुष्पा सहित पूरे मैनेजमेंट टीम का विशेष योगदान रहा है।

संस्थान के एमडी सुमित चौबे ने बताया की किसी भी संस्थान का श्रेस्थता उसके रिजल्ट से हीं सिद्ध होता है विशेष रूप से NEET-UG (मेडिकल) जैसे देश के प्रतिष्ठित परीक्षा में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है वह भी तब जब छोटे शहरों में सभी संसाधन जुटाना हो परंतु संस्थान के पास विशेष शिक्षकों की टीम एवं काफी मेहनती बच्चे हैं.

जिनके बदौलत संस्थान शुरू से हीं प्रत्येक वर्ष हमारे संस्थान ने रिजल्ट के मामले में एक कीर्तिमान कायम किया है साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से इस परीक्षा को लेकर पूरी योजना बनाई गई थी वह पूर्णत: सफल हुई जिसमें रेगुलर क्लास, टेस्ट सीरीज, रेगुलर डाउट क्लास एवं फोकस्ड सेल्फ स्टडी ने बच्चों को इतने बड़े परीक्षा में सफलता के लिए पूर्णत: तैयार किया। श्री चौबे ने कहा की अब सुदूर गांव देहात के बच्चे भी यहां रहकर पिछले कई वर्षों से लगातार देश के बड़े-बड़े मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला पाया है। 

संस्थान के बच्चों ने पिछले न वर्षों से प्रतिवर्ष बेहतरीन रिजल्ट देकर संस्थान के श्रेष्ठता के साबित किया है। अंत में श्री ठाकुर ने मिथिलांचल के अभिभावकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जिन्होंने संस्थान पर अपना भरोसा जताकर संस्थान को उत्तर बिहार का सबसे बड़ा व् उत्कृष्ट संस्थान बनने का गौरव दिया है साथ ही संस्थान आने वाले वर्षों में भी मेडिकल व्  इंजीनियरिंग के बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post