बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कल मंगलवार को मधुबनी जिले के बिस्फी पहुँच रहे है। जहां वे केंद्र के मोदी सरकार के नौ वर्षो की उपलब्धि को जनता के बीच रखेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ-साथ पार्टी का कार्यकर्ता जुट गया है। इसी कड़ी में भाजपा के विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर सोमवार को बेनीपट्टी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मकिया में बैठक किया।

1

बैठक में श्री ठाकुर ने केंद्र सरकार के नौ वर्षो के कार्यकाल को सुनहरा बताते हुए कहा कि, मोदी के शासनकाल में बिचौलियागिरी खत्म हो गयी। देश की बाहरी सुरक्षा हो या अंदरूनी सुरक्षा, हर मोर्चे पर देश सुरक्षित और मजबूत है। मोदीजी के बेहतर सुशासन के कारण आमजन सुरक्षित महसूस कर रही है।

2

श्री ठाकुर ने कहा कि, इन नौ वर्षो के कार्यकाल को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कल भारी संख्या में बिस्फी पहुँचने की अपील की। बैठक के उपरांत श्री ठाकुर के अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विशनपुर, बर्री, बसैठ, शाहपुर, पाली, मेघवन, करहारा, समदा आदि पंचायतों का दौरा कर लोगों से बिस्फी पहुँचने की अपील की।

इस मौके पर बेनीपट्टी मंडल अध्यक्ष विमल झा, रविन्द्र सिंह, संतोष कुमार झा, रमेश मिश्रा, सत्यजीत राय गुड्डू, अरुण कुमार, राहुल कुमार मिश्रा, नवीन मिश्रा, उमाशंकर गुप्ता, गोविंद झा, अमरनाथ प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

जानकारी के लिए बता दें की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा सम्राट चौधरी मंगलवार को सबसे पहले दरभंगा पहुंचेंगे, जहां से वह उच्च विद्यालय बिस्फी कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। इस दौरान बिस्फी में रथ द्वारा 9 किलोमीटर की यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा रास्ते में धेपुरा गांव के मंदिर में दर्शन एवं पूजा करने के बाद मंदिर कमेटी के द्वारा स्वागत समारोह रखा गया है इसके बाद धजबा चौक से कार्यक्रम स्थल तक साइकिल यात्रा होगा

बिस्फी उच्च विद्यालय कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ता सम्मान संवाद कार्यक्रम एवं जनसभा होगी, जिसमें जनसंघ काल के 11 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान, अन्य दल के नेताओं के भाजपा में मिलन कार्यक्रम व संबोधन होगा

कार्यक्रम के बाद शाम में जिला पदाधिकारी, लोकसभा संयोजक, प्रभारी एवं विस्तारक, विधानसभा संयोजक एवं प्रभारी, सोशल मीडिया संयोजक, मीडिया प्रभारी के साथ जिला कोर कमेटी की बैठक होगी


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post