बेनीपट्टी(मधुबनी)। एसडीपीओ नेहा कुमारी के नेतृत्व में अनुमंडल के आधे दर्जन थाने की पुलिस द्वारा शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिये विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान गुरुवार की अपराहन चार बजे के आस-पास अनुमंडल की आधे दर्जन थाना की पुलिस की टीम द्वारा अरेर थाना क्षेत्र के बलाइन और कुशमौल गांव में छापेमारी की गयी।
1
जहां से चुलाई देसी शराब तैयार करने वाली 2 हजार लीटर कच्ची देसी शराब बरामद की गई। साथ ही तैयार की हुई दो लीटर चुलाई देसी शराब के साथ शराब बनानेवाली कई उपकरणें भी जब्त की गई। इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि आम के बगीचे और बांसबिट्टी में छापेमारी की गयी थी। जहां से 2 हजार लीटर कच्ची देसी चुलाई शराब के साथ शराब बनाने वाली उपकरणें भी बरामद हुई।
बरामद शराब व उपकरण को नष्ट कर दिया गया है। वहीं दो लीटर बनी हुई चुलाई शराब को जब्त कर जांच हेतु भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बलाइन गांव के दो तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई करने का निर्देश अरेर एसएचओ को दिया गया है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल की सभी थानों की पुलिस को अपने अपने थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के विरूद्ध नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया गया है।
2
एसडीपीओ ने आमजनों से भी इस तरह की गतिविधि देखने पर संबंधित थाना या उन्हें सूचना देने की अपील की। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।उधर उक्त कार्रवाई से शराब माफियाओं व तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
Follow @BjBikash