बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के फुलहर गांव के स्वतंत्र पत्रकार हरि शम्भु ने एसडीपीओ नेहा कुमारी को आवेदन देकर पंचायत समिति सदस्य द्वारा हरलाखी थाने में कांड संख्या 130/23 के तहत झूठा मूकदमा में फंसाने का आरोप लगाते हुए एसडीपीओ से उच्चस्तरीय जांच कराए जाने का मांग की है।
1
हरि शम्भु हरलाखी प्रखंड से स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर वर्षो से खबर संकलन का काम करते है। पांच मई को ग्रामीणों के द्वारा फुलहर गांव स्थित बाग ताराग तालाब पर बुलाया गया। जहां पंचायत समिति द्वारा छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा था। ग्रामीणों के द्वारा अनियमता का आरोप लगाते हुए न्यूज चलाने को कहा गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद खबर चलाए जाने के दस दिन बाद हरलाखी थानाध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य जामुन शुक्ला के द्वारा मिलीभगत कर साजिश के तहत रंगदारी मांगने का मुकदमा दायर कर झूठा मामले में फंसा दिया।
2
आवेदन में यह भी जिक्र किया गया है उक्त पंसस से जब ग्रामीण लोग पूछताछ की तो उन्होंने यह भी बताया हमसे कोई रंगदारी नहीं मांगा। हमने जान बचाने के लिए झूठा मुकदमा कर दिया। जिसका वीडियो साक्ष्य के तौर पर मौजूद है। इस बाबत एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया जांच चल रही है।
Follow @BjBikash