मधुबनी जिला के खुटौना थाना क्षेत्र के परसाही गांव में शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में स्थानीय लोगों ने परसाही गांव के एक पेड़ से लटका हुआ शव देखा।
1
पेड़ से लटके हुए शव मिलने की जानकारी पूरे इलाके में तेजी से फैल गई जिसके बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी शुरू हो गई वही इस घटना की सूचना खुटौना थाना पुलिस को दी गई सूचना पाते ही खुटौना थाना पुलिस मौके पर पहुंचे, तो देखा कि युवक का शव पेड़ से नीचे रखा हुआ है वही इस बात की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को भी मिली जिसके बाद परिजन परसाही गांव पहुंचे।
2
इस घटना के बाद मृतक युवक की पहचान बुलबुल कुमार मुखिया उम्र 22 वर्ष घोघरडीहा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन पर यूडी केस दायर कर ली गई है।
इस घटना के संबंध में जब खुटौना थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतक युवक के परिजनों के द्वारा यूडी केस दायर किया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी कि युवक की मौत कैसी हुई उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मृतक युवक के परिजनों के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व पति पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ जिसमें पत्नी भागकर अपने मायके चली गई युवक जब अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया तो युवक की ससुराल में ही मौत हो गई परिजनों ने मृतक युवक के ससुराल वालों के ऊपर हत्या का लगाया आरोप।
Follow @BjBikash