बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने शुक्रवार को बेनीपट्टी प्रखंड के मेघवन पंचायत के विकासात्मक योजनाओं की जांच की। एसडीएम ने पीडीएस दुकान, मनरेगा, षष्टम वित्त आयोग से निर्मित पीसीसी, स्वास्थ्य उपकेंद्र, पीएम आवास योजना, आईसीडीएस केंद्र व जमींदारी बांध का जायजा लिया।
1
एसडीएम ने मेघवन के आईसीडीएस केंद्र संख्या-27 की जांच की। जहां करीब एक दर्जन ही बच्चे उपस्थित पाए गए। षष्टम से निर्मित नारायण यादव के घर के निकट पीसीसी की जांच की। इस दौरान एसडीएम ने सड़क की गुणवत्ता को भी देखा। पीएम आवास योजना के लाभान्वित ललिता देवी व रामबाबू यादव के आवास का अवलोकन किया। जिसके बाद एसडीएम ने अनिल कुमार रौशन और मेघवन के पीडीएस विक्रेता शोभा कुमारी के पीडीएस दुकान पहुँच जांच की। इस दौरान स्टॉक, वितरण, अनुज्ञप्ति की जांच की। वहीं, डब्लूपीयू निर्माण के लिए चयनित स्थल का भी जायजा लिया।
2
पंचायत सरकार भवन के लिए प्रस्तावित भूमि का अवलोकन कर स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुँची। जहां एएनएम उपस्थित पाई गई। दवा के संबंध में जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने एसडीएम से केंद्र पर सर्पदंश की दवा उपलब्ध कराने की मांग की।
स्थानीय लोगों के द्वारा ध्यान दिलाने पर एसडीएम ने जमींदारी बांध का जायजा लिया।
एसडीएम ने पंचायत भवन से मेघवन तक जमींदारी बांध पर मिट्टी दिए जाने की आवश्यकता व्यक्त की। कहा कि, इसके लिए बांढ़ नियंत्रण प्रमंडल को लिखा जाएगा। एसडीएम ने जांच के दौरान वार्ड नं-11 में नल जल को देखा। जो चालू अवस्था मे था।
मौके पर मुखिया साबरा खातून, पैक्स अध्यक्ष परवेज आलम, पंचायत सचिव मनोज कुमार साह, माया कुमारी, हरि प्रसाद, मो मुस्ताक, जगदीश साफी, सीताराम सहनी, राजीव शर्मा आदि थे।
Follow @BjBikash