बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार लोकतंत्र की आदि भूमि रही रहीं है और जेपी लोहिया तथा कर्पूरी की कर्म भूमि । जब जब देश पर भ्रष्टाचार व तानाशाही का बोलबाला हुआ है तथा लोकतान्त्रिक मूल्यों पर खतरा उतपन्न हुआ है। 

1

बिहार ने सदैव लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश का नेतृत्व किया है ।लेकिन भाजपा और पीएम मोदी के विरोध के नाम पर पटना में यहां के सीएम ने सजायाफ्ता भ्रष्टाचारी व परिवारवादियो का जमावड़ा किया है वह बिहार के माथे पर एक कलंक के रूप में याद किया जायेगा । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पटना में महागठबंधन के नाम पर आयोजित बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है। भाजपा नेता श्री ठाकुर ने भाजपा विरोध के नाम पर आयोजित इस बैठक को भ्रष्टाचारियो का जमावड़ा बताते हुए कहा है की सजायाफ्ता लालू यादव विदेशो में देशी अस्मिता की निंदा करने वाले राहुल गांधी बिहारी मर्यादा का सदैव अपमान करने बाले स्टालिन ममता बनर्जी राष्ट्र विरोधी तत्वों का समर्थन करने वाले केजरीवाल और भगवंत मान जैसे नेताओ के बदौलत नीतीश कुमार पीएम बनने का मुंगेरी लाल का सपना देख रहे है ।

2

जो कभी पूरा नही होगा। भाजपा नेता ने नीतीश कुमार की सोच को बिहार के लिए कलंक बताते हुए कहा की जेपी और लोहिया ने परिवारवाद व भ्रष्टाचार के विरुद्ध सदैव संघर्ष किया लेकिन अपने को जेपी, लोहिया का अनुयायी बताने वाले नीतीश कुमार उसी ताकतों की गोद में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया जो 13 करोड़ बिहारियो के लिए अपमान है। 

भाजपा नेता ने पीएम मोदी को राष्ट्रवाद का महानायक बताते हुए कहा की इन ताकतों के एकीकरण से लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने कोई चुनौती नही है और 400 से ज्यादा सीटो के बहुमत से देश में भाजपा की सरकार बननी तय है ।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post