जयनगर(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह ने अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में अनुमंडल स्तर पर राजनीतिक दलों के अध्यक्ष या सचिव को सूचना देने की बात रखी। काफी जद्दोजहद के बाद एसडीओ ने आगामी बैठक में जयनगर के अलावे बासोपट्टी व लदनियां प्रखंड से सभी दलों के अध्यक्ष या सचिव को बैठक हेतु सूचना देने पर अपनी हामी भरी।
1
बैठक में सदस्यों ने जन वितरण प्रणाली व गैस सिलेंडर डिलेवरी को लेकर चर्चा की।सदस्यों ने पीडीएस विक्रेता के द्वारा निर्धारित वजन से कम खाद्यान्न का वितरण करने के अलावे प्रत्येक युनिट पर अनाज कम देने का चर्चा उठाया। वहीं गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी व वेंडर के द्वारा अधिक राशि लेकर गैस सिलेंडर देने की शिकायत की गई।
2
बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुमार अंशु,बासोपट्टी प्राणनाथ, लदनियां अनिमेश कुमार, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जिला पार्षद अंजली कुमारी, भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र महतों, माकपा प्रखंड अध्यक्ष कुमार राणा प्रताप सिंह, जदयू अध्यक्ष राज कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, एसएलस प्रतिनिधि अनुरंजन सिंह, लोजपा अध्यक्ष प्रदीप पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि विपिन गोहिवार के अलावे सभी गैस ऐजेंसी संचालक समेत अन्य मौजूद थें।
Follow @BjBikash