मधुबनी। रहिका थाना पुलिस ने रहिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(PHC) के सामने मुख्य सड़क पर कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से जब्त अपाचे बाइक चोरी की थी।।जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
1
गिरफ्तार तस्कर दरभंगा के विक्रम महतो, रुस्तम अली, मो.साकिर और मो. जावेद के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों से पूछताछ कर कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चारो तस्कर दो चोरी के बाइक पर नेपाली शराब की 292 बोतल रखकर दरभंगा की ओर जा रहे थे। रहिका पुलिस को इस बात की भनक लग चुकी थी। एसएचओ राजकिशोर कुमार दल बल के साथ रहिका पीएचसी के सामने मुख्य सड़क पर खड़े होकर जांच शुरू कर दी।
2
इसी दौरान चारो तस्कर दो बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जिसे जांच के लिए रोक कर तलाशी ली गयी, जहां शराब की बोतल बरामद हुई। शराब बरामद होते ही चारों को गिरफ्तार कर बाइक की कागजात मांग की गई। जिसके बाद चोरी की बाइक मामले का भी उद्भेदन हो गया।
Follow @BjBikash