बासोपट्टी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में 15 किलो गांजा जब्त किया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बासोपट्टी थाना पुलिस कर्पूरी चौक व मढिया की ओर जाने वाली सड़क के बीच प्रशिक्षु दरोगा गौरव कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग कर रहा था।
1
इस दौरान पुलिस ने एक स्कूटी पर तीन व्यक्ति सवार मढिया के तरफ से तेजी से आ रहा था।उसी दौरान पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उक्त चालक व पीछे बैठे व्यक्ति भागने लगा।जिसे सशस्त्र बल के द्वारा स्कूटी चालक को एक बैग के साथ पकड़ा गया।बैग की तलाश ली गयी तो बैग से 15 किलो गांजा बरामद किया गया।
2
वही मौके से दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।पकड़ाये गए आरोपी की पहचान सुजीत कुमार चौरसिया पंडौल थाना निवासी के रूप में किया गया।वही फरार आरोपी की पहचान प्रहलाद साह व राजेश साफी बासोपट्टी निवासी के रूप में किया गया।
वही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।फरार आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
Follow @BjBikash