जयनगर(मधुबनी)। जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी आमना वसी ने बुधवारी जांच के क्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास कार्य योजना का निरीक्षण किया। हालांकि बुधवारी जांच पूर्व से निर्धारित होने के कारण बेपटरी व्यवस्था को पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा पटरी पर ला दिया जाता है और जांच कर रहे पदाधिकारी सब कुछ देख संतोष व्यक्त करते हैं।
1
एसडीओ ने प्रखंड के देवधा उत्तरी पंचायत में चल रहे सरकारी योजनाओं का जायजा लिया। वार्ड नंबर 6,7,10 में आंगनवाड़ी केंद्र पर सब कुछ ठीक नजर आया। बच्चों की संख्या ठीक थी और भोजन बन रहा था। उन्होंने आरटीपीएस काउंटर एवं पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया। लाभुकों को जून महीने का खाद्यान्न वितरण किया जा चुका था। जबकि वार्ड नंबर 4,11,12 में जल नल योजना के लिए जल मीनार का कार्य प्रगति पर था। वार्ड नंबर 7 स्थित कमला 15 वीं वित्त एवं मनरेगा दो योजना से थाना स्थित छठ घाटों का निर्माण किया जा रहा है।
2
वहीं बीडीओ ने प्रखंड के बेलही पश्चिमी पंचायत के सभी वार्डों में चल रहे सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पीडीएस, आंगनबाड़ी केंद्र, नल जल योजना के अलावे मनरेगा के तहत विकास कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया।
Follow @BjBikash