बिस्फी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। इसको लेकर बुधवार को औसी थाना क्षेत्र से फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व एसडीएम मनीषा एवं एसडीपीओ नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।
1
इस मौके पर औसी, ककोरवा,नुरचक,घजवा चौक बिस्फी, कोकला चौक, भैरवा, बैगरा,तीसी, नरसाम,परसौनी सहित एक दर्जन से अधिक चौक चौराहों एवं सड़क मार्ग के माध्यम से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर पदाधिकारियों ने आम लोगों से कहा कि प्रशासन सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक नजर रख रही है। कहा कि प्रशासन के द्वारा तीन दिवसीय बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर कड़ी नजर रख रहा है।
2
प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण मे त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है बरकरार बनाए रखना दोनों समुदाय के लोगों का कर्तव्य है। वही माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल लगाया गया है। बकरीद पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयारी कर ली है।
इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला,बिस्फी एसएचओ राज कुमार राय, अरेर एसएचओ प्रेमलाल पासवान, औसी ओपीध्यक्ष हरिद्वार शर्मा एवं पतौना थाना अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।
Follow @BjBikash