मधुबनी। सरसोंपाही में हार्डवेयर  कारोबारी के बंद घर में 10 लाख से ऊपर की स्वर्ण आभूषण की हुई । चोरी को लेकर पंडौल थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के सरसोपाही में हार्डवेयर कारोबारी मनोज गुप्ता पंडौल थाना में लिखित शिकायत देकर एफ आई आर दर्ज कराई है। 

1

वही मनोज गुप्ता द्वारा f.i.r. में उल्लेख किया गया कि पूरे परिवार के साथ दरभंगा जिला के रनवे अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन में शामिल होने गए थे उनका दुकान तथा घर एक ही परिसर में स्थित है घर सुना देखकर 1:30 रात में चोर दरवाजे का ताला तोड़कर घुस गए, चोरों ने बड़ी सरलता से गोदरेज का ताला तोड़ उसमें रखे 1000000 से ऊपर के स्वर्ण आभूषण चुरा लिया। 

2

जबकि  घर में रखे अन्य सामानों को चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया, चोरी में  अधिकतर स्वर्ण आभूषण तनिष्क ब्रांड के थे, सुबह हार्डवेयर कारोबारी मनोज गुप्ता के घर के पीछे आम के बगीचे में तथा उनके घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित आम के बगीचा में लोगों ने देखा लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे । इतने सारे आभूषण के डब्बे वह भी तनिष्का ब्रांड के कहां से आए हैं, हार्डवेयर कारोबारी पूरे परिवार के साथ जब घर वापस आए तो कमरा  व गोदरेज का ताला खुला देख होश उड़ गए, जब खोजबीन किया तो घर में रखे सभी आभूषण चोरी हो चुके हैं।

तत्काल इसकी सूचना पंडौल थाना को दी गई। पंडौल थाना घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के जांच पड़ताल में जुट गए । इस संबंध में पंडौल थाना अध्यक्ष ने बताया कि उक्त घटना को लेकर हार्डवेयर कारोबारी मनोज गुप्ता के द्वारा लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तथा पुलिस जांच कर रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post