बेनीपट्टी(मधुबनी)। मानसूनी बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। गत दो दिनों से हल्की छिटपुट हुई बारिश के बाद गुरुवार की सुबह करीब दो बजे और सुबह से जारी बारिश से जहां मौसम खुशनुमा बन गया है। वहीं, किसानों के लिए बारिश अमृत समान साबित होगी। फिलहाल, आसमान में अभी भी बादल है। जिससे संभावना है कि गुरुवार को दिनभर बारिश होगी।
1
आपको बता दे कि प्री मानसूनी बारिश और मानसून आने के बाद भी बिपरजॉय तूफान के कारण बारिश नहीं होने से पूरी तरह से सुखाड़ के आसार बन गए थे। किसानों को बिचड़ा लगाना मुश्किल हो गया था। हालांकि, कुछ किसान निजी पटवन के सहारे अगता बिचड़ा लगाए थे। बिचड़ा को काफी लाभ होगा।
2
दूसरी और, उमस भरी गर्मी से भी लोगों को निजात मिली है। बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान पूर्वा हवा बहने से मौसम खुशनुमा ही रहेगा। मौसम विभाग की माने तो अब मानसूनी बारिश सक्रिय हो गया है। जिससे सूबे के सभी जिलों में बारिश हो रही है।
Follow @BjBikash