मधुबनी। रहिका थाना पुलिस ने बीती रात समकालीन अभियान के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
1
मिली जानकारी के अनुसार रहिका थाना पुलिस ने चार बोतल नेपाली देसी शराब के साथ हाट के समीप रहिका के लाल पासवान को गिरफ्तार किया। लाल पासवान नशे की हालत में था।
2
वहीं, रहिका थाना कांड संख्या-27/23 के आरोपी सतलखा के लालबाबू सहनी को गिरफ्तार किया। रहिका एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि नशेड़ी के खिलाफ पूर्व में भी शराब तस्करी का मामला दर्ज है। वहीं, दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति पर दुकान पर मारपीट किये जाने का आरोप है।
Follow @BjBikash