मधुबनी। जिले के घोघरडीहा पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई पटना एक्साईज विभाग के द्वारा दिये गए सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने शराब के साथ एक इनोवा कार और एक पिकअप को जब्त किया है।
1
Follow @BjBikash
मिली जानकारी के अनुसार पटना से मिले सूचना के सत्यापन कर पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें व्हिस्की 375 एमएल का करीब 1200 बोतल और इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल का करीब 1176 बोतल जब्त किया है।
2
पुलिस की माने तो जब्त विदेशी शराब कुल 891 लीटर है। उधर, अनुमान है कि जब्त शराब की कीमत लाखों की होगी।