बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर के हॉस्पिटल रोड में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वावधान में पूर्व सीएम पंडित डॉ जगन्नाथ मिश्रा की 86वीं जयंती मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता रंधीर ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने डॉ मिश्र के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा की।
1
रंधीर ठाकुर ने कहा कि, डॉ मिश्र हमेशा गरीबों की चिंता की, शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्यकाल में अभूतपूर्व कार्य हुए। उन्होंने कहा कि, डॉ मिश्र विनोबा भावे और जेपी से खासे प्रभावित थे। भूदान आंदोलन में सक्रिय होकर अपने परिवारजनों से हजार एकड़ जमीन भूदान कराई। वे जब बिहार के मुख्यमंत्री बने तो सैकड़ों कॉलेज को अंगीभूत किया। प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल को मान्यता दी। मदरसा, संस्कृत स्कूल को राज्यिकरण किया।
2
श्री ठाकुर ने कहा कि, डॉ मिश्र अपने कार्यकाल में मदरसा बोर्ड की स्थापना कर 2995 मदरसा को मान्यता दी। हर साल 3000 उर्दू शिक्षकों की बहाली की। माध्यमिक स्कूल में उर्दू शिक्षक को अनिवार्य किया। कई विश्वविद्यालयों की स्थापना कराई।
मौके पर गोविंद झा, अमरनाथ प्रसाद, नरेंद्र राउत, नवल किशोर कामत, कृष्ण कुमार ठाकुर, आदित्य पासवान, गुड्डू चौधरी, मुरारी कुमार आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।
Follow @BjBikash