बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय के मेघदूतम के सभागार में प्रखंड प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक आहूत की गई। बैठक में बिजली विभाग की लापरवाही व हो रही समस्याओं को लेकर सदस्यों ने सदन में सवालों की झड़ी लगा दी। सदस्यों का आरोप है कि विभाग सूचना के बाद भी बांस के सहारे आपूर्ति करती है। जबकि, ये खतरनाक है। लोगों की जान पर बन सकती है। मुखिया राजेन्द्र मिश्र, रामसंजीवन यादव, कमलदेव पासवान, समिति सदस्य अशोक कुमार, पप्पू झा सहित कई सदस्यों ने विभाग की लापरवाही व जनता को हो रही समस्याओं को लेकर जेई के समक्ष सवाल किए।
वहीं, मुखिया राजेन्द्र मिश्रा ने पाली में जमींदारी बांध के मरम्मत कराने, उद्वह सिंचाई योजना बंद रहने पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया, कहा कि, उद्वह सिंचाई योजना से अबतक किसी किसानों को कोई लाभ नहीं मिला है। जबकि, ऑपरेटर बहाल है। किसान बेहाल है और विभाग सिर्फ कागजी खानापूरी में जुटा हुआ है।
2
पंचायत समिति सदस्य वंदना झा ने सदन से उनके पंचायत गंगुली में लो-वोल्टेज की समस्या, क्षतिग्रस्त पोल, मीटर के नाम पर उगाही आदि मुद्दे रखे।
पप्पू झा ने देपुरा नया टोल में पोल लगाने की मांग की, कहा कि, अबतक विभाग को कई बार सूचना दी जा चुकी है। लोग परेशान है। कई लोगों को करंट भी लग चुका है।
अन्य सदस्यों ने मनरेगा, स्वास्थ्य महकमा, पीडीएस, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य मुद्दे उठाए। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जवाब दिए और सुधार किए जाने की बात कही। उधर, बैठक के शुरुआती क्षणों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के स्थान पर निकट रिश्तेदार जमे रहे। जिस बात की जानकारी मीडियाकर्मियों से मिलने के बाद बीडीओ ने ऐसे प्रतिनिधि को बाहर जाने को कहा।
बैठक में भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर, बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार, हैल्थ मैनेजर डॉ सुशील कश्यप, बीईओ अरविंद कुमार, आरईओ के शिवानी कुमारी, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, मुखिया रामसंजीवन यादव, पम्मी कुमारी, साबरा खातून, अख्तर हुसैन, सुनील कुमार, कारी साहू, राजीव सिंह, पप्पू झा, कमलदेव पासवान आदि थे।