बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस पर अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने जमीन विवाद के दो मामलों का निष्पादन किया। मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी अंचल के करहारा गांव के रामाशीष यादव का अपने भाइयों के साथ जमीनी बंटवारा को लेकर विवाद था। जिसके निपटारा के लिए थाना दिवस पर आवेदन दिया था। दोनों पक्षो के बीच अधिकारियों ने जमीन मापी कर आपसी बंटवारा किये जाने का निर्णय दिया।
1
वहीं, माधोपुर के मरनी देवी का पर्चा वाले जमीन पर विवाद था। जिस पर अगले थाना दिवस पर दोनों पक्षों को साक्ष्य के साथ हाजिर होने का आदेश पारित किया गया।
2
सीओ ने बताया कि जो भी मामले आये है। उसमें दो का निपटारा कर अन्य मामलों में नोटिस भेजे का निर्देश दिए है।
मौके पर थाना के अवर निरीक्षक मनोज मिश्रा, राजस्व निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, ध्रुव मंडल आदि थे।
Follow @BjBikash