बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने दो अलग-अलग कांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बाजार में चोरी कांड को अंजाम देने के आरोप में लदौत गांव के शंकर कुमार राय व संसारी पोखरा मुहल्ले के मनीष मल्लिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि चोरी किये समान की भी बरामदगी हुई है।
1
उधर, बेनीपट्टी थाना के एक गांव की विवाहित महिला के द्वारा दर्ज एफआईआर के आलोक में पुलिस ने सीतामढ़ी जिले के मेहसौल के अब्दुल कयूम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला ने कांड के मुख्य आरोपी पर झाड़-फूंक के नाम पर रुपये ठगी करने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
2
दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि उक्त आरोपी गत वर्ष से ही उसे झाड़-फूंक के नाम पर रुपये ठगी और गलत काम करता था। गत एक जून के रात्रि में जब मेरे साथ गलत काम करने लगा तो मेरे विरोध पर ग्रामीण जुटे और उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। इस कांड में दो अन्य को भी आरोपित किया गया है।
Follow @BjBikash