मधुबनी। जिले के राजनगर थाना के नारायणपट्टी गांव में शुक्रवार को तीन बच्चियों की मौत तालाब में डूब जाने से हो गयी है। एक साथ तीन बच्चियों के डूब जाने से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। तालाब में डूबे बच्चियों की पहचान नारायणपट्टी के मंगल कामत के पुत्री नंदनी कुमारी(8) नेहा कुमारी(10) व बेचन कामत के पुत्री वंदना कुमारी के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी के कारण तीनो बच्ची नारायणपट्टी ड्योढ़ी के लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के तालाब में स्नान करने गयी। इस दौरान संभावना है कि बच्चियों का पैर गहराई भागों में फिसल गया। कुछ देर बाद एक ग्रामीण की नजर वंदना के बाल पर पड़ी। जो डूब जाने के बाद उपलाते हुए प्रतीत हुआ। जिसके बाद हो हल्ला मच गया। लोग तालाब की ओर दौड़ पड़े। मृतक के परिजनों ने तीनों बच्चियों को पानी से बाहर किया, लेकिन, तबतक सभी बच्चियों की मौत हो चुकी थी।
2
लोगों ने इस घटना की सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की गई।
Follow @BjBikash