बेनीपट्टी(मधुबनी)। गत 13 जून को जारी नीट के परीक्षा परिणाम में बेनीपट्टी के बसैठ गांव के मो. अफजल ने सफलता हासिल की। जिसके बाद उसे बधाई और सम्मान करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बसैठ के सरपंच पति मो.जिलानी, पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार चौधरी व पंचायत के कई वार्ड सदस्यों ने अफजल को सम्मानित किया।
1
पंचायत प्रतिनिधियों ने अफजल को मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग दोपट्टा व फूल मालाओं से सम्मान कर बसैठ का गौरव बढाने के लिए बधाई दी। प्रतिनिधियों ने कहा कि, अफजल जैसे होनहार छात्र गरीब मेधावी बच्चों के लिए मिसाल बन गए है। उन्होंने दिखा दिया की, गांव में भी रहकर ग्रामीण परिवेश में सफलता हासिल किया जा सकता है।
2
अब ये मिथक टूट जाना चाहिए की, छात्र महानगर में भी रहकर और बड़े बड़े शिक्षण संस्थान में पढ़कर ही सफल हो सकते है।
आपको बता दे कि मो.अफजल को नीट के परीक्षा परिणाम में 16689 रैंक हासिल हुआ है। वहीं, कुल अंक की बात करे तो 624 प्राप्त किया है। अफजल के पिता बसैठ चौक के समीप एक छोटा सा टेलर का दुकान चलाते है। जिससे बड़े मुश्किल से घर चला पाते है। ऐसे में बच्चे की सफलता से वे काफी गदगद है, लेकिन, अफजल के भविष्य की पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी से भी परेशान है। अफजल के पिता मो. निसारुल उर्फ छोटे ने बताया कि, अब बैंक का ही सहारा है। उसी से कर्ज लेकर बच्चे को आगे बढ़ाएंगे।
सम्मान करने वालो में वार्ड सदस्य योगेंद्र मंडल, अनिल राय, सुनील माली, देवेंद्र कुमार राय, मो.फिरोज, उदय साफी आदि थे।
Follow @BjBikash