Hero MotoCorp अपने स्कूटर और बाइक को अपडेट करने के अलावा नई बाइक और स्कूटर लॉन्च कर रही है जिसमें नया नाम जुड़ गया है कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक हीरो पैशन प्लस (Hero Passion Plus) का जिसे कंपनी ने एक नए और रिफ्रेश अवतार में 100cc इंजन के साथ लॉन्च किया है। जो कि श्री बालाजी हीरो, डाक बंगला चौक, बेनीपट्टी एजेंसी में 20 जून को लांच होने जा रहा है।

इस बाबत जानकारी देते हुए श्री बालाजी हीरो के प्रबन्धक सौरभ सिंघानिया ने बताया कि 20 जून को 11 बजे की जाएगी। जिसको लेकर प्री-प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, ग्राहक गाड़ी बुक करने करने के लिए 9122695077 या 7643835990 इस नम्बर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। साथ ही लौन्चिंग के दिन 20 जून 2023 को हीरो की किसी भी गाड़ी की खरीदारी पर निश्चित उपहार भी दिया जाएगा।

पैशन प्लस ने तीन साल से अधिक समय के बाद भारतीय बाजार में वापसी की है। Hero Passion Plus के लॉन्च का इंतजार अगर आप भी कर रहे थे, तो बिना देर किए जान लीजिए इस बाइक की कीमत, इंजन, कलर ऑप्शन और राइवल्स के साथ इस बाइक में दिए गए नए अपडेट की कंप्लीट डिटेल।

Hero Passion Plus: नया क्या है?

2023 हीरो पैशन प्लस को इसकी पुरानी डिजाइन लैंग्वेज के साथ ही बनाया गया है जिसकी बॉडी पैनल पर कंपनी ने कुछ नए ग्राफिक्स को जोड़ा है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमें पहला स्पोर्ट्स रेड, दूसरा ब्लैक नेक्सस ब्लू और तीसरा कलर ऑप्शन ब्लैक हैवी ग्रे।

Hero Passion Plus: Engine

हीरो पैशन प्लस में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 97.2cc का इंजन दिया है। यह इंजन एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है जो 7.9 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Hero Passion Plus: हीरो पैशन प्लस की माइलेज को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है लेकिन इसके पुराने मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी को देखते हुए कहा जा सकता है कि नए इंजन के साथ ये बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

Hero Passion Plus: Braking and Suspension

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

Hero Passion Plus: किससे होगा मुकाबला

हीरो पैशन प्लस का 100cc सेगमेंट में सीधा मुकाबला, होंडा शाइन 100, टीवीएस रेडियन और बजाज प्लेटिना जैसी पॉपुलर बाइकों के साथ होना है।

अगर कोई ग्राहक एजेंसी से संपर्क करना चाहते हैं तो 

वह 9122695077 या 7643835990 इन नम्बरों पर कॉल कर बात कर सकते हैं. अगर कोई ग्राहक अपनी हीरो गाड़ी की सर्विस या क्लेम करवाना चाहते हैं तो 9122160117 पर संपर्क करें. साथ ही किसी भी कंपनी की दो पहिया या चार पहिए वाहन की इंश्योरेंस करवाने के लिए 6207048681 पर संपर्क करें.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post