मधुबनी। राजनगर थाना क्षेत्र के ललित लक्ष्मीपुर गांव में बाइक के ठोकर से जख्मी सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है। मृत बच्चे की पहचान ललित लक्ष्मीपुर के मो.सद्दाम के पुत्र सोनू के रुप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपने रिश्तेदार के साथ ललित लक्ष्मीपुर में सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बच्चे को ठोकर मारते हुए खुद भी सड़क पर बाइक के साथ फिसल गया।
2
ठोकर से बाइक चालक व बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत जख्मियों को मधुबनी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार को बच्चे की मौत हो गयी। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को देकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। फिलहाल, बाइक चालक का इलाज चल रहा है। उधर, बच्चे की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Follow @BjBikash