बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के अरेर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। निक्षय दिवस के आयोजन में सीएचओ दयानन्द प्रसाद, एसटीएस स्मिता कुमारी, एएनएम शोभा कुमारी व क्षेत्रीय समन्वयक सीतेश पासवान के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।
1
आयोजन के दौरान टीबी के संभावित लक्षण वाले सभी मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया तथा स्पेक्ट्रम जांच के लिए सैंपल संग्रह करके पीएचसी बेनीपट्टी भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार अरेर में फिलहाल टीबी के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 है। मरीज को निक्षय पोषण का सभी तरह के पोषक सामान वितरित किये गये ताकि उनको पोषण सहायता मिल सके और उन्हें इस रोग से लड़ने में आसानी हो।
2
मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि वर्ष 2025 तक भारत से टीबी खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित है और इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के कर्मी कृत संकल्पित है। जिला स्वास्थय समिति के कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार के द्वारा कार्यक्रम का मॉनिटरिंग किया गया।
Follow @BjBikash