बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में मनरेगा योजना के तहत हो रहे योजनाओं में जमकर लूटखसोट किया जा रहा है। फिलहाल, पाली पंचायत के सुक्खी टोल पर निर्मित मनरेगा योजना के पीसीसी में कथित तौर पर अनियमितता किये जाने का मामला सामने आया है।
1
इस संबंध में पाली के ध्रुव प्रसाद साह ने जिलाधिकारी, डीडीसी, लोकपाल, एसडीएम व मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।
दिए गए आवेदन में कहा गया है कि, पाली में मनरेगा योजना में लगातार अनियमितता कर राशि निकासी किये जाने की साजिश की जा रही है। पदाधिकारी मूकदर्शक बन गए है। गत दो माह पूर्व पाली के राजेन्द्र राम के घर से दशई राम के घर तक मनरेगा से पीसीसी का निर्माण कराया गया। जिसकी लागत नौ लाख 42 हजार 224 रुपये है। योजना के स्टीमेट का बिना ख्याल किये तीन इंची पीसीसी ढाल दिया गया, जिसके कारण पीसीसी टूटने लग गयी।
2
आवेदक ने कहा कि, पीआरएस दबंग किस्म का है। मौखिक रूप से कहे जाने पर पीआरएस का जिलाध्यक्ष होने की धमकी देते हुए कहता है कि जाओ, जहां शिकायत करना है करो, मैं ऐसा ही काम करूंगा।
आवेदक ने आवेदन के साथ टूटे सड़क की फोटो भी दी है।
Follow @BjBikash