बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मेघवन गांव से दिनदहाड़े एक बाइक चोरी होने की बात सामने आई है। मेघवन गांव के मो.महताब ने बताया कि 27 मई के दिन के करीब 12 बजे वे सड़क किनारे बाइक की हैंडिल लॉक कर घर चले गए।
1
कुछ देर बाद बसैठ बाजार की ओर जाना था। जब घर से कुछ देर बाद निकले तो बाइक गायब थी।
2
महताब ने बताया कि उक्त ग्लेमर बाइक उनके भाई सदाब अली के नाम से है।
Follow @BjBikash