1
मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक अपने पुराने घर से खाना खाकर नए मकान में सोने के लिए निकला था। कुछ ही समय बाद स्थानीय लोगों ने युवक को सड़क किनारे अचेतावस्था में देख परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही परिजन दौड़ नजदीक के एक अस्पताल ले गए । जहां से उसे दूसरे हॉस्पिटल ले जाने को कहा गया।
परिजन जैसे ही दूसरे निजी हॉस्पिटल ले गए, डॉक्टर ने जांचोपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया।
2
जिसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, परिजनों का कहना है कि रंजीत महतो की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। जबकि, बासोपट्टी एसएचओ की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की गुत्थी सुलझेगी। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ था। जो डीजे व साउंड का काम कर पूरे परिवार का भरण पोषण करता था।
Follow @BjBikash