बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के कछड़ा गांव के दर्जनों लोगों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मौजा कछड़ा थाना न-92 खाता संख्या-108 खेसरा संख्या-1412-1413 व खाता संख्या-110 खेसरा 1420 अनावाद बिहार सरकार की जमीन है।
1
जिस पर सरकारी मकतब, पोखरा एवं कुछ परती भाग है। पानी बहाव के लिए दो पुल है। जिस जमीन व पुल को स्व.मो एकबाल के पुत्र मो.इजहारुल हक व मो.एबरारूल हक कुछ दबंग लोगों के मेलमिलाप कर पुल को मिट्टी से जाम कर दिया है। जिस होकर पूरे गांव का पानी निकासी होता था।
2
बताया गया है कि, जाम के कारण निकलने वाला गंदा पानी गांव में अटक गया है। जिससे महामारी की आशंका हो गयी है। लोग आक्रोशित है।
उधर, स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत अनुमंडल लोक शिकायत में भी की है।
Follow @BjBikash