बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के परजुआर के बलहा में अवैध मिट्टी खनन और सरकारी ईंट बिक्री के मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ शिवम कुमार पांडेय के आवेदन पर अरेर थाना में परजुआर के कचहरी सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
1
एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गयी है। फिलहाल, खनन स्थल पर यथावत स्थिति बनाये रखने के लिए एसएचओ के निर्देश पर दो चौकीदार को तैनात कर दिया गया है।
2
गौरतलब है कि, परजुआर के बलहा में जल संसाधन विभाग के जमीन पर वर्षो पूर्व निर्मित खंडहर हो चुके भवन के ईंट को उखाड़ कर और उक्त स्थल पर बिना अनुमति लिए अवैध मिट्टी खनन किये जाने का मामला सामने आया। जिसके बाद उक्त क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य अलका झा जायजा लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर लिखित तौर पर आवेदन देकर पंचायत के कचहरी सचिव पर अवैध मिट्टी खनन और ईंट गायब किये जाने का आरोप लगाया था।
आवेदन के आलोक में विभाग के एसडीओ ने स्थल जांच कर एफआईआर के लिए आवेदन अरेर थाना को दिया था।
अरेर एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
Follow @BjBikash