बेनीपट्टी(मधुबनी)। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव के आदेशानुसार शुक्रवार को बेनीपट्टी एसडीएम मनीषा ने शाहपुर पंचायत के पीडीएस दुकानों की जांच की। इस दौरान एसडीएम ने खाद्यान्न का उठाव, वितरण पंजी, ई पॉश मशीन में वर्तमान आवंटन व हो चुके वितरण के साथ गोदाम की जांच की। एसडीएम ने जांच के बाद उक्त पीडीएस क्षेत्र के दर्जनों लाभुकों से बात की और पीडीएस दुकान के द्वारा दिये जा रहे खाद्यान्न की जानकारी ली।
1
इस दौरान पात्र और अपात्र पर भी विशेष जानकारी ली। एसडीएम को कई लोगों ने राशनकार्ड नहीं होने की बात कही और इसके लिए पहल करने की गुहार लगाई।
2
एसडीएम ने शाहपुर पंचायत के पीताम्बर झा, बसंत सिंह,प्रदीप बैठा, लालबाबू साह, मुकेश पंडित के दुकानों की जांच की। मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान किरण देवी का दुकान बंद पाए जाने के कारण जांच नहीं हो पाई।
मौके पर एमओ इंद्रजीत कुमार, दीपक झा मंटू, रणधीर सिंह आदि लोग मौजूद थे।
Follow @BjBikash