जयनगर(मधुबनी)। प्रखंड के बेलही पूर्वी पंचायत भवन पर सोमवार को पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल  के अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत ठोस एव तरल अवशिष्ट प्रबंधन सह कूड़ादान वितरण समरोह का आयोजन किया गया। 

1

मंच संचालन कार्यपालक सहायक पारस ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ आमना वसी ,मुखिया लाल बिहारी मंडल, जिला सलाहकार राजीव रंजन, अमृता कुमारी, बीपीआरओ संतोष कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

पंचायत की ओर से सभी अतिथियों को मुखिया  लाल बिहारी मंडल के द्वारा पाग,दुपट्टा एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को दौरान बीडीओ आमना वसी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का फेज-2 के तहत जयनगर प्रखंड के चार पंचायत को  स्वच्छ बनाने के लिए चयन किया गया है।

2

जिसमें आज बेलही पूर्वी पंचायत को लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत  पंचायत के सभी परिवारों को दो-दो डस्टबीन दिया गया है। सभी लोगों से पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए कूड़ेदान का उपयोग करने की अपील किया गया। पंचायत में एक ई-रिक्सा एवं सभी वार्डो में पैडल रिक्शा दिया गया है। 

स्वच्छता का कार्य करने के लिए प्रत्येक वार्ड में दो दो स्वच्छता कर्मी एवं पंचायत स्तर पर स्वच्छता  पर्यवेक्षक की बहाली हुई है। जिला सलाहकार राजीव रंजन ने कहा कि पंचायत के सभी वार्ड में  सभी परिवार को अलग अलग दो डिब्बे में  कचरा रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सुबह में स्वच्छता मित्रों द्वारा कूड़ेदान में रखे कचरा को उठाकर जाएगा। 

स्वच्छता कर्मी प्रत्येक परिवार से कूड़ा उठाने के लिए 30 रूपया प्रति माह एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 60 से 90 रूपया प्रति माह वसूलेंगे। बीपीआरओ संतोष कुमार चौरसिया ने कहा कि इस लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत के सभी लोगो को सहयोग करने जरूरी है। 

पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल ने कहा कि  पंचायत के 13 वार्डों में  अब गंदगी नही फैल कर स्वच्छ रखने को लेकर सरकार द्वारा यह कदम उठाया है।

मौके पर जिला सलाहकार अमृता कुमारी, प्रखंड समन्वयक कंचन कुमारी, कनीय अभियंता प्रशांत कुमार, लेखापाल रजनीश कुमार राउत, राम भरोस, सरपंच डॉ रामचंद्र मंडल, देव नारायण यादव, सौखी यादव, भोगी यादव, सुरेश यादव, गणेश महासेठ समेत सभी जनप्रतिनिधि और वार्ड सदस्य मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post