बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के कटैया रोड स्थित विवाह भवन के सभागार में अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय ने किया। जबकि, संचालन राजद बेनीपट्टी अध्यक्ष रामवरण राम ने किया।

1

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि, डॉ अंबेडकर ने एक इंसान एक वोट का अधिकार दिया। इस अधिकार के कारण गरीब-अमीर, नर-नारी सबको वोट देने का अधिकार मिला। बाबा साहब के द्वारा दिये गए संविधान से देश चल रहा है। इस संविधान की रक्षा करना सभी साथियों का कर्तव्य है।

2

राजद के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि, बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना है। ताकि, समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति भी अपना अधिकार समझ सके।  राजद नेताओ ने कहा कि, आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है। ऐसे हालात को ठीक करना हम सबका कर्तव्य है। इसे ठीक करने के लिए बाबा साहब के विचारधारा को आत्मसात करना अतिआवश्यक है।

मौके पर पूर्व एमपी अर्जुन राय, पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण, पूर्व एमएलए सीताराम यादव, रामअशीष यादव, राजेश यादव, देवेंद्र यादव, एजाज अहमद, ओमप्रकाश यादव, कामेश्वर यादव, नवीन मिश्र आदि थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post