बेनीपट्टी(मधुबनी)। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव के निर्देश पर अब सभी पीडीएस दुकानों की जांच होगी। जांच करीब तीन महीने तक होगी। जांच के लिए विभाग के द्वारा रोस्टर तैयार कर दी गयी है। पत्र में स्पष्ठ रूप से कहा गया है कि अगर निर्धारित दिन जांच के लिए नहीं जा पाते है तो निश्चित रूप से अगले दिन जांच करेंगे और रिपोर्ट देंगे।
1
रोस्टर के अनुसार उक्त जांच सोमवार को शुरू हो गयी है। रोस्टर के अनुसार सोमवार को एमओ के द्वारा बर्री पंचायत के पीडीएस दुकानों के जांच के लिए कहा गया है।
वहीं, 20 अप्रैल को विशनपुर, 24 अप्रैल को बसैठ, 25 अप्रैल को मेघवन, 27 अप्रैल को पाली, 02 मई को बनकट्टा, 06 मई को गंगुली, 11 मई को एसडीएम करेंगे शाहपुर पंचायत के पीडीएस की जांच, 15 मई को एमओ करेंगे करहारा की जांच, 16 मई को परसौना, 18 मई को समदा, 22 मई को सलहा, 25 मई को परकौली, 29 मई को कटैया, 01 जून को वरीय प्रभारी पदाधिकारी करेंगे कपसिया, 05 जून को मनपौर, 06 जून को ब्रह्मपुरा, 08 जून को धकजरी, 10 जून को नवकरही, 15 जून को महमदपुर, 17 जून को त्योंथ, 20 जून को अकौर, 22 जून को ढंगा, 26 जून को परजुआर, 28 जून को मुरैठ, 01 जुलाई को बेतौना, 04 जुलाई को जिला आपूर्ति पदाधिकारी करेंगे परौल में पीडीएस की जांच, 06 जुलाई को एमओ करेंगे नागदह-बलाईन, 08 जुलाई अरेर दक्षिणी, 10 जुलाई को अरेर उत्तरी, 12 जुलाई को नगवास, 14 जुलाई को बेहटा और 15 जुलाई को बेनीपट्टी मुख्यालय के पीडीएस दुकान की जांच होगी।
2
सचिव ने पीडीएस के साथ साथ गोदाम और किरासन तेल थोक विक्रेता के प्रतिष्ठान का माहवार निरीक्षण किये जाने को कहा है।
Follow @BjBikash