बासोपट्टी(मधुबनी)। बासोपट्टी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रखंड कर्मियों की उपस्थिति में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
1
बासोपट्टी बाजार के बभनदेइ चौक से लेकर काली मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ व्यापारियों व स्थानीय निवासियों ने इस कदर अतिक्रमित कर रखा था कि आये दिन यहां वाहनों का जाम तो लगता ही था। साथ ही पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कभी-कभी स्थानीय प्रशासन भी अतिक्रमण हटाने की बात करके मौन साध लेता था, समस्या वर्षों से जस की तस बनी हुई थी।
अतिक्रमण कर रहे लोगों से अतिक्रमण हटाने की गुजारिश करने के बाद आखिरकार प्रशासन का बुलडोजर चल ही पड़ा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार के बस स्टेण्ड महावीर चौक से लेकर काली मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ अंचल प्रशासन द्वारा चिन्हित जमीन पर बुलडोजर चला कर समूचे बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
2
बुलडोजर चलते देख कर जहां अतिक्रमण कारी अपना सामान हटाते दिखे वहीं स्थानीय निवासियों द्वारा वर्षों बाद बासोपट्टी को अतिक्रमण मुक्त होते देखना एक सुखद माना जा रहा है। अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान बीडीओ अजित कुमार, सीओ हर्ष हरी, थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सहित भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद था।
Follow @BjBikash