बासोपट्टी(मधुबनी)। बासोपट्टी थाना की पुलिस ने 1290 बोतल नेपाली देसी शराब एवं तीन मोटरसाइकिल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं, दोनों तस्कर का बाइक भी जब्त की गयी है। कार्रवाई के दौरान एक तस्कर गायब हो गया।
1
मिली जानकारी के अनुसार बासोपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक मधु कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में रामजानकी मंदिर के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई।
इसी क्रम में कुछ देर के बाद सुखवासी होते हुए तीन मोटरसाइकिल जिस पर तीनों पर एक एक व्यक्ति बैठे हुए थे एवं तीन मोटरसाइकिल के पीछे बोरा बंधा हुआ था जिसे अपनी ओर आते देखा तो शक होने पर रुकने का इशारा किया लेकिन तीनो बाइक चालक बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे । जिसमें से दो व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया जबकि एक व्यक्ति मोटरसाइकल छोड़कर भागने में सफल रहा उसी क्रम में वहां पर काफी लोग जमा हो गए
2
गिरफ्तार तस्कर की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी गांव निवासी राकेश कुमार एवं राजकुमार साह के रूप में किया गया है। वही भागे व्यक्ति की पहचान कन्हैया कुमार के रूप में किया गया है।
Follow @BjBikash