जयनगर(मधुबनी)। 
जयनगर प्रखंड के वार्ड सदस्य संघ ने प्रस्तावित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय के समीप बीपीआरओ का पुतला दहन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव की अध्यक्षता व संरक्षक सूर्यनाथ महासेठ के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पंचायत के मुखिया और बीपीआरओ के उदासीन रवैया के कारण वार्ड सदस्यों को अपनी आवाज बुलंद करना पड़ा है। 

1

वक्ताओं ने कहा कि बीपीआरओ को लगातार पत्राचार के माध्यम से अपनी मांग पत्र दिया जा रहा था। बावजूद हमारी मांगों को पूरा करने में बीपीआरओ असमर्थता जाहिर की है। कनीय अभियंता एवं शौचालय के नाम पर अवैध उगाही करने वाले प्रखंड के एक कर्मी के द्वारा अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है। वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगों में अनुरक्षक मानदेय वार्ड सदस्यों को शीघ्र देने, वार्ड सदस्यों का मानदेय भत्ता एवं प्रशिक्षण शुल्क जल्द देने, वार्ड सदस्यों को यथाशीघ्र पूर्व के वार्ड सदस्य से अविलंब प्रभार देने, स्वच्छता कार्यालय कर्मी के द्वारा वार्ड सदस्यों से शौचालय के नाम पर नाजायज राशि उगाही बंद कराया जाए एवं आवेदन सभी वार्ड सदस्यों से लिया जाए, सभी पंचायतों के सभी आंगनवाड़ी का देख-रेख की जिम्मेदारी वार्ड सदस्यों को दिया जाने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। 

2

सभा में वकील बैठा, लक्षमण यादव, श्याम साह, जगत यादव, आशा देवी, जीवछी देवी, विनोद महतों, सकल यादव, बेचन कामत, मो सफिक, सैनी ठाकुर, देव नारायण पासवान, परमेश्वर साह, सुशील पंजियार, मो इस्राइल, मो मुमताज समेत अन्य मौजूद थें ।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post