मधुबनी। रहिका थाना क्षेत्र के दरभंगा जयनगर मुख्य मार्ग बसौली स्थित खपरपूरा गांव में बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । वही बोलेरो चालक धक्का मारते हुए मौके से फरार हो गया।
1
आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग को बांस बल्ला से सड़क जाम कर दिया मौके पर पहुंचे रहिका प्रशासन ने समझा-बुझाकर जाम छुड़ाया, प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार बाइक चालक खरौआ गांव का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक के चाचा को किसी कारण दरभंगा में मृत्यु हो जाने के बाद शव के पीछे पीछे बाइक से घर जा रहा था उसी दरम्यान खपरपूरा गांव में दरभंगा की ओर से आ रही बोलेरो ने जोरदार धक्का मार दिया।
2
जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बाइक चालक देव महतो के पुत्र सुनील महतो उम्र 25 वर्ष साकिन खरौआ थाना रहिका जिला मधुबनी को गंभीर अवस्था में मधुबनी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
Follow @BjBikash