मधुबनी। जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी-उमगांव पथ पर हुई सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस ने संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान हरलाखी के मोहनपुर गांव के सुभाष यादव के रूप में बताई जा रही है।
1
शनिवार को हरलाखी पुलिस स्टेशन में प्रेस वार्त्ता करते हुए एसडीपीओ नेहा ने बताया कि, गत 20 अप्रैल को बरही गांव के सीएसपी संचालक संत राय से अपराधियों ने दो लाख 43 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। कांड के खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि टेक्निकल सेल के सहयोग से हरलाखी व खिरहर एसएचओ ने रेड कर अपराधी के पास से 10 पासबुक, लुटे गए बैग में रखे 30 हजार नगद, एक आधार कार्ड और देसी कट्टा बरामद किया।
2
एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड में संलिप्त अन्य अपराधियो को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow @BjBikash