लौकहा (मधुबनी) लौकहा थाना क्षेत्र के टोलहाडी पुल के समीप रविवार की रात को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
1
मिली जानकारी के अनुसार युवक लौकहा बाजार में खरीदारी करने के लिए गया हुआ था। रात को जब वह अपने घर बिशनपुर वापस आ रहा था तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार युवक को टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार युवक सड़क के किनारे जा गिरा जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े वही लोगों को आते देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया।
2
वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुँच लोगों की भीड़ को हटाया। मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लिया साथ ही वहां के लोगों से इस घटना के संबंध में पूछताछ करने लगे । वही मृतक युवक की पहचान के लिए भी आसपास के लोगों से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस को मृतक युवक की पहचान हो सकी वहीं इस घटना के संबंध में मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई का की प्रक्रिया पूरी कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है एकलौता लड़का था। मृतक युवक की पहचान बिशनपुर गांव निवासी प्रेम कुमार यादव उम्र 18 वर्ष सीता राम नारायण यादव के रूप में हुई है। वही इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों के द्वारा स्थानीय थाना को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Follow @BjBikash