जयनगर(मधुबनी)। जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौंहा गांव में बुधवार को एसएसबी और स्थानीय पुलिस की कार्रवाई में देसी कट्टा कारतूस और ब्राउन सूगर के साथ गिरफ्तार मामलें में थाने में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के क्रम में उन्होंने पुलिस को बताया कि देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त रौशन कुमार को खजौली थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी राम नारायण ठाकुर के द्वारा दिया गया।
1
शुक्रवार को जयनगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों के निशानदेही पर राम नारायण ठाकुर को खजौली से गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति बदनामी से बचने के लिए खजौली छोड़ कर जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौंहा गांव निवासी रौशन कुमार के घर में रह कर देसी कट्टा और पिस्टल बनाने का काम कर रहे थें।
2
गिरफ्तार रामनारायण ठाकुर के निशानदेही पर छापेमारी करते हुए बेतौंहा गांव से रौशन कुमार के घर से हथियार बनाने में उपयुक्त औजार पिस्टल का अर्द्ध निर्मित ट्रिगर स्प्रिंग बैरल बनाने वाले सामग्री को बरामद किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो कारतूस 7.62 एमएम, एक खोखा 7.62 एमएम, एक कारतूस 8 एमएम समेत अन्य सामान शामिल हैं।
प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई रौशन कुमार समेत अन्य मौजूद थें ।
Follow @BjBikash