मधुबनी। ऑनलाइन ठगी के बढ़ रहे मामलों को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। अब ऑनलाइन ठगी से निपटने के लिए बिहार के हर जिले में एक साइबर थाना खुलेगी। इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इस थाना का इंचार्ज डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी होंगे। जानकारी के अनुसार इन थानों में एक डीएसपी, चार पुलिस इंस्पेक्टर, तीन दरोगा, एक प्रोग्रामर, दो सिपाही, तीन डाटा सहायक और एक ड्राइवर होगा।
1
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने 44 साइबर थाने खोले जाने के गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत प्रदेश में कुल 660 पद मंजूर किये गए है।
2
यह साइबर थाना बिहार के 38 जिले सहित नवगछिया और बगहा पुलिस जिला एवं चार रेलवे जिला पटना, मुजफ्फरपुर, जमालपुर व कटिहार में खुलेगा।
Follow @BjBikash