बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के एसएच-52 पथ पर गंदे पानी का बहाव को रोकने में स्थानीय प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है। जबकि, गंदे पानी के बहाव की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी को है। अतिक्रमण मुक्ति अभियान के बाद गंदे पानी का बहाव विकराल समस्या बनकर उभर आई है। दुकानदार त्रस्त है और आंदोलन की तैयारी कर रहे है।
1
बता दे कि पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय के सामने गंदे पानी का बहाव लगातार किया जा रहा है। पूर्व में पानी का बहाव इधर-उधर गलियों में हो रहा था। अब पूरा पानी शहीद भवन के समीप बने मार्केट कॉम्प्लेक्स के आगे जम गया है। जो दूर से किसी डबरा से कम नहीं दिख रहा है। दुकान के आगे गंदा पानी जमा होने से एक ओर जहां दुकानदारी चौपट हो रही है, वहीं, बदबू के कारण दुकानदारों का दुकान पर बैठ पाना मुश्किल हो रहा है।
2
दुकानदार ओमप्रकाश पंजियार, पप्पू पंजियार, धर्मेंद्र साह, मुकेश आदि ने बताया कि जलजमाव के कारण बाजार में टिकना मुश्किल हो गया है। लग्न के मौसम में दुकानदारी प्रभावित होगी, तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। दुकानदारों ने सड़क पर गंदे पानी के बहाव करने वालो पर कार्रवाई की मांग की है।
Follow @BjBikash