बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला ने गुरुवार को अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर ने सभी एसएचओ को आगामी होली के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण रखने के साथ शराब कारोबारियों पर पैनी निगाह रखने को कहा। पुलिस निरीक्षक ने कहा कि, होली के मद्देनजर सभी जगहों पर शांति समिति की बैठक करे और लोगों को पर्व शांतिपूर्ण सद्भाव के साथ मनाने की अपील करे।
1
वहीं, बैठक के दौरान लंबित केस को निष्पादन करने, सघन वाहन जांच किये जाने, लंबित वारंट व कुर्की जब्ती का तामिला, नियमित गश्ती निकालने को कहा। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि, सभी एसएचओ पर्व-त्योहार को लेकर सभी थाना के पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। क्षेत्र के हर गतिविधियों पर नजर रखे और किसी भी तरह की सूचना मिले तो वरीय अधिकारी को भी सूचित करें।
2
बैठक में अरेर एसएचओ प्रेमलाल पासवान, साहरघाट एसएचओ धर्मेंद्र कुमार, औंसी ओपीध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा, हरलाखी एसएचओ अनोज कुमार, खिरहर एसएचओ अंजेश कुमार आदि थे।
Follow @BjBikash