बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी बर्री के विकाउ कुमार मिश्रा का गायब पुत्र शुभम कुमार (12) मिल गया है। बच्चा के सकुशल मिल जाने के बाद परिजन समेत अन्य शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली।
1
मिली जानकारी के अनुसार बच्चा शुभम कुमार स्कूल से निकलने के बाद सीधे रजघट्टा तक पैदल चला आया। फिर, किसी के साथ बाणगंगा स्कूल पहुँच गया। रात भर वहीं रहा।जबकि, परिजन बुधवार से ही शुभम की खोज में लगे रहे तो वहीं, शुभचिंतकों ने बच्चे के खोज केलिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया।
2
इस गुमशुदगी को लेकर BNN News ने भी फोटो के साथ अपील की थी। जिसे शाहपुर के राहुल वत्स राज ने उपलब्ध करा सहयोग की बात कही थी।
Follow @BjBikash