लौकही। प्रखंड के नारी एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 किलोग्राम गांजा को बरामद किया। बताया जा रहा है कि मिली सूचना के बाद एसएसबी के इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के नेतृत्व में जवानों ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के पिलर संख्या 238/2 स्थित नारी नहर के समीप दलबल के साथ पंहुचे।
1
जहां 12 की संख्या में तस्करों द्वारा गांजा को पीठ पर लादकर नहर पार कराया जा रहा था। वहीं एसएसबी ने धावा बोल दिया जिससे जवानों को दूर से आता देख तस्करों द्वारा गांजा को फेंक फरार हो गए। एसएसबी के जवानों ने गांजा को बरामद कर प्रतिवेदन देते हुए लौकही थाना को सुपुर्द कर दिया।
2
वहीं लौकही थानाध्यक्ष ने एसएसबी के प्रतिवेदन पर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला मामला दर्ज कर लिया है।
Follow @BjBikash