बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मुरैठ पंचायत में भाकपा के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा निकाली।लोहा बाजार में स्थापित शहीद स्व. काशीनाथ झा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पद यात्रा प्रारंभ किया गया। 

1

इस दौरान भाकपा नेताओं ने केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जनसंपर्क किया और पीएम नरेंद्र मोदी के कॉर्पोरेट व पूंजीपत्तिपरस्त निर्णयों से लोगों को अवगत कराया। मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लोकतांत्रिक आंदोलन पर हमला, संवैधानिक संस्थाओं का खुलेआम दुरूपयोग एवं न्यायपालिका का गलत उपयोग को राष्ट्र के लिये दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मजबूत जनसंघर्ष का आह्वान किया।

2

पद यात्रा के दौरान नेताओं ने बाढ़ सुखाड़ व बिजली संकट से स्थायी समाधान वास्ते हाइडैम निर्माण के लिये दिल्ली संसद भवन के समक्ष 3 अप्रैल को प्रस्तावित धरना में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की। इसके साथ मधुबनी समाहरणालय के समक्ष 27 से 29 मार्च तक आहूत होनेवाले प्रस्तावित जनसत्याग्रह को सफल बनाने के लिये लोगों से आह्वान किया। 

पद यात्रा का नेतृत्व पार्टी नेता सह जिला मंत्री मनोज मिश्र, अशेश्वर यादव व आनंद कुमार झा ने की. कार्यक्रम को विनयचंद्र झा, संतोष पूर्वे, आनंद ठाकुर, विंदेश्वर यादव, प्रकाश झा, सुबोध झा, मो. हसनैन, वेदानंद झा, बबलू राम, प्रकाश राम, सोनफील राम, चलितर पासवान, विजय ठाकुर, प्रेम झा, मो. गुलाम उर्फ गुल्ली, व भोगी सहनी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post